एसएनसीयू में भर्ती नवजात की मौत सर्दी के बीच नवजात बच्चे तेजी से निमोनिया का हो रहे शिकार
कोथावां/हरदोई-विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार किं योजनाओ को जनता तक पहुंचाने के लिए विकास खंड कोंथावा के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत काकूपुर प्रधान राम प्रताप मौर्य के तत्वाधान में किया गया। दूसरी ओर ग्राम पंचायत रायपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोमेंद्र कुमार वर्मा की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक रामपाल वर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पात्रों को सरकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दे विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत काकूपुर में प्रधान राम प्रताप मौर्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वही दूसरी ओर ग्राम स्तरीय चौपाल कार्यक्रम रायपुर में प्रधान की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व ज्योति जलाकर शुरुआत की। कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रायपुर से आए लोगों को पशुचिकित्सा अधिकारी कोथावां विजय जयसवाल ने तीन कृषि योजनाओं का जिक्र किया । शिक्षा विभाग कि ओर से बताया गया बच्चों को कैसे आगे बढ़ाना है सरकार उनके लिए क्या कर रही है। स्वास्थय विभाग से नीतू ने स्वास्थ सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी।क्षेत्रिय विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भारत सरकार राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मैं से किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड जैसी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मिशन है सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना। कोई भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। भारत सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र देश बनाना है। कार्यक्रम के समापन पर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभागों की ओर से लगाई गई स्टाल प्रदर्शनी में क्षेत्रीय विधायक ने पहुंच कर प्रदर्शनी में मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई मौके पर दुधमहे बच्चे को चम्मच से खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराते हुए खुशी जाहिर की। विगत दिनों में चपरतला व महुआ कोला गांव में सदस्य विधानसभा उपाअध्यक्ष विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि रहे ।यह ड्रोन से उर्वरक का छिड़काव का परीक्षण किया गया।परीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान केशनू, सत्यपाल मौजूद रहे।कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुनीता वर्मा ,भाजपा पार्टी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता पिंटू सिंह, मंडल अध्यक्ष देवसेन अवस्थी, उमेश चंद्र,पारसनाथ सिंह, जसकरन सिंह,अतुल सिंह, अमरीश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नाला किनारे दिखाई दिया मगरमच्छ लोगों में फैली दहशत
रोडवेज म्यूजिक सिस्टम न होने से नहीं बच पाएगी राम धुन
लगभग 24 घंटे की जांच के दौरान पता चला है कि पुल का निर्माण वर्ष 1983 में राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण कार्यक्रम (एनआरईपी) के तहत बैलगाड़ी व छोटे वाहनों के आवागमन के लिए कराया गया था। इसके बाद कई बार मार्ग निर्माण तो हुआ, लेकिन पुल की मरम्मत कराने या इसकी जगह दूसरा पुल बनवाने की कोई कवायद नहीं हुई। लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम नया पुल बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी और डीएम इसे शासन से मंजूरी दिलाएंगे। बिलग्राम जफरपुर मार्ग पर गनीपुर गांव के निकट गहा नाला पर बना जर्जर पुल मौरंग लदे डंपर के गुजरने के दौरान ढह गया था। डंपर भी इसी में फंस गया था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। फौरी तौर पर लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग एक दूसरे का पुल होने की बात कह रहे थे, लेकिन सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने शुक्रवार शाम ही सभी संबंधित विभागों के अभियंताओं और एसडीएम बिलग्राम को भी मौके पर भेजा था। डीएम एमपी सिंह ने बताया कि पुल वर्ष 1983 के आसपास बनवाया गया था। इसके कारण पुल जर्जर हो गया था। यहां पर आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने संबंधी सूचना पट भी लगवा दिया गया है। आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करा दी गई है। उन्होंने बताया कि नए पुल के निर्माण के लिए आगणन तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसे मंजूरी के लिए शासन भेजा जाएगा। अभी तक की परिस्थितियों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग या सेतु निगम से ही उक्त पुल के निर्माण की मंजूरी मिलेगी। इसके लिए शासन स्तर पर विशेष प्रयास कर मंजूरी ले ली जाएगी। देना होगा प्रमाण पत्र- हमारे यहां कोई पुल जर्जर नहीं घटना के बाद डीएम एमपी सिंह ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत, सेतुनिगम समेत सभी कार्यदायी संस्थाओं से प्रमाण पत्र मांगा है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को दस दिन में यह प्रमाण पत्र डीएम के पास भेजना होगा कि उनके विभाग का कोई भी पुल या पुलिया जनपद में क्षतिग्रस्त अथवा जर्जर नहीं है। अगर कहीं कोई पुल या पुलिया क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आएगी, तो उसकी मरम्मत और निर्माण के लिए शासन में प्रयास किया जाएगा। सड़क को लेकर भी लोक निर्माण विभाग के अंदर तकरार पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने कार्रवाई से बचने की कवायद शुरू कर दी। इस कवायद में विभाग के ही अभियंताओं में भी तकरार हो गई। मार्ग और पुल को अपना बताने से इनकार करने वाले निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता ब्रजेश दीपक को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण खंड दो (प्रधानमंत्री परियोजना) की अधिशासाी अभियंता नीलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जवाब दिया। नीलम के मुताबिक, बिलग्राम रहुला जफरपुर मार्ग का निर्माण विभाग ने वर्ष 2009-10 में कराया था। वर्ष 2017-18 में उक्त मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3 (प्रधानमंत्री परियोजना) ने कराया था। अनुरक्षण अवधि वर्ष 2019 में खत्म होने के बाद इसे लोक निर्माण विभाग के खंड-दो के अधिशासी अभियंता को हस्तांतरित कर दिया गया था। उनका दावा है कि उक्त मार्ग के रख रखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग के खंड-दो के स्तर से ही किया जा रहा है। हालांकि पुल के बाबत उन्होंने कहा कि इसका निर्माण 40 साल पहले शारदा नहर खंड हरदोई से कराया गया था। पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन विभागीय अभिलेखों में पुल नहीं सिंचाई विभाग शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम ने पूरे मामले पर कहा कि जनता को राहत देने के लिए ही काम करते हैं। डीएम का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। दूसरा विभाग भी कोई सहयोग मांगेगा तो हर स्तर से सहयोग करेंगे, लेकिन विभागीय अभिलेखों में उक्त पुल के निर्माण का कोई उल्लेख नहीं है। इसके अलावा जिस गहा नाला पर पुल निर्मित है वह भी शारदा नहर खंड के अधीन नहीं आता है। विभागीय अभिलेखों में 1981 से 1990 के बीच कोई एस्टीमेट उक्त पुल के निर्माण के लिए मंजूर नहीं हुआ है।
शाहाबाद, हरदोई। विकास खण्ड शाहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुरहा और हर्रई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ त्रिपुरेश मिश्र ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद द्वारा किया गया, तथा उन्होंने दोनों ही स्थानों पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग द्वारा अपनी स्टॉल लगाई, इस दौरान ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने कहां की मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है, उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं, वहीं, जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया और पेंशन , आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन भी कराए गए, ग्रामीणों द्वारा संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम के दौरान किसान लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए, आंगनवाड़ी विभाग द्वारा छोटे बच्चों को अन्न प्राशन व गर्भधात्री महिलाओ की गोदभराई कराई गई, स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए, स्वास्थ चेकअप के साथ साथ कैल्शियम विटामिन दवाइयों का फ्री वितरण किया गया, इस दौरान ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, विकास खण्ड अधिकारी मानबीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य लाला राम राजपूत व ग्रामवासी मौजूद रहे।
वर्तमान रबी सत्र 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल का कार्य दिनांक 01 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य सम्पादित किया जाना है। जनपद में कुल 1572 ग्रामों के 1098145 जियो रिफरेंस किये गये समस्त गाटों का सर्वे का कार्य डिजिटल काप सर्वे एप्लीकेशन के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा, जिसके लिए जनपद में 528 सर्वेयर, 55 सुपरवाईजर एवं 18 वेरीफायर को लगाया गया है। ई-खसरा पड़ताल से किसानों को बैंक द्वारा फसल ऋण का सत्यापन किया जाना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन की खरीद, सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत/अनुदान का वितरण आदि का लाभ प्राप्त हो सकेगा। कृषि भवन, लखनऊ में कृषि एवं राजस्व विभाग संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रबी 2023-24 में ई-खसरा पड़ताल का शुभारम्भ एवं आमुखीकरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाइव प्रसारण भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही द्वारा ई-खसरा पड़ताल एप्लीकेशन का शुम्भारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यकम में दुर्गाशंकर मिश्रा, मुख्य सचिव, उ०प्र०, सरकार एवं देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव (कृषि), एवं कृषि निदेशक, उ०प्र० कृषि भवन, लखनऊ उपस्थित रहें। प्रशिक्षण में सभी जनपद के सर्वेयर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रतिभाग किया गया । उक्त प्रशिक्षण का लाइव प्रसारण जनपद हरदोई के विकास भवन, सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के नामित सभी सर्वेयर, वेरीफायर एवं सुपरवाईजर उक्त लाइव प्रशिक्षण में उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
*रामलखन तिवारी व सहयोगी साध्वी रामकिशोरी के साथ श्रोताओं ने कथा का किया रसपान* विकास खण्ड क्षेत्र गांव जूरा बढैया खेड़ा में स्थित ब्रम्हानंद स्वामी समाधि स्थल पर सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।कथा व्यास पं रामलखन तिवारी व सहयोगी साध्वी रामकिशोरी के साथ संगीतमय कथा का रसपान कराया। श्री तिवारी ने श्रोताओं को भजन गा कर खाने को भोजन वो देता भरे भण्डारे कही नहीं,ताल पोखरे वो भरे अम्बर तारें पत्ते पत्ते में कतरन है हाथ में कैंची कही नहीं। दिन रात फैसला होता है पर कोट कचहरी कहीं नहीं है। समझाया सत्य बोलो, पुण्य कमाओं दूसरे दुख में काम आओ, भगवान सबको देखता है। आयोजन कर्ता ग्राम प्रधान तनु मिश्रा, प्रधान पति रजत मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा,शुभम मिश्रा पूर्व बीडीसी रामचन्द्र, विपिन कुमार अवस्थी, सुनील कुमार अवस्थी, अरुण कुमार अवस्थी, दिनेश पाल, आदि ग्राम वासी मौजूद रहे हैं।।
दिव्यांगजनों को पात्रता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगाः- ऋचा गुप्ता हरदोई :- जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद हरदोई में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिनांक 24.से 30 दिसम्बर 2023 तक एक जनपद स्तरीय तथा पांचों तहसीलों में दिव्यांगजन हितार्थ मेलों का आयोजन किया गया। मेले में कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन का चिन्हांकन/पंजीकरण किया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किए गए। इस प्रकार समस्त आयोजन में कुल 3902 दिव्यांजनों ने विकास खंडवार पंजीकरण करवाया जिसमें 1413 द्वारा नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु परीक्षण करवाया गया तथा शेष 2489 लाभार्थियों द्वारा कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण की मांग की गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की समस्त पंजीकृत दिव्यांगजनों को नियमानुसार जांच के उपरांत जल्द ही पात्रता के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा। ------------------------
अब ई पास मशीन से इलेक्ट्रॉनिक तराज जुड़ेगा ओके रुकेगी तो राशन की चोरी