सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत घटना से परिजनों में मचा को हरम
पंचायत सचिव ने लाभार्थियों के आवास की जियो टैग में गलत फोटो फीड कर दीं। पंचायत सचिव की लापरवाही से लाभार्थियों को समय से किस्त नहीं मिल पा रहीं हैं, वही ब्लॉक की प्रगति भी प्रभावित हो रही है योजना में लापरवाही पर मल्लावां बीडीओ ने पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में मल्लावां बीडीओ ने पाया कि चार लाभार्थियों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। दारुकुइयां में तीन और कंथरी में एक लाभार्थी का आवास पूरा न होने से ब्लॉक की प्रगति भी प्रभावित हो रही है। बीडीओ रामकिशोर ने ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी की लेकिन, पंचायत सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया। बीडीओ ने बताया कि आवास साफ्टवेयर पर देखने से पता चला कि लाभार्थियों की ओर से बनवाए जा रहे आवासों की जियो टैग में फोटो भी पंचायत सचिव की ओर से मनमाने ढंग से फीड किए जा रहे हैं। बताया कि फोटो गलत फीड किए जाने से लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी नहीं हो पाईं। पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को लिखा गया है। नोडल अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी करने की संस्तुति की गई।
ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करने का निर्देश 29 30 व 31 को विद्युत अधिनियम 2003 हेतु विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायाधीशों ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की है गुरुवार को राष्ट्रीय विधायक सेवा पड़ कर नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज विधायक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधायक सेवा प्राधिकरण राजकुमार सिंह ने 2930 हुआ 31 को विद्युत अधिनियम 2003 हेतु होने वाली विशेष लोक आधारित में अधिक से अधिक विवादों को निपटने का कार्य करने हेतु नायक अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
बेनीगंज/हरदोई_पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिवंगत राम लखन अंजना की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के बेलहैया सड़क मार्ग पर बनी श्री अंजाना की प्रतिमा के समीप जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उरई जालौन से आई राखी आजाद ने हनुमान जी की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने मंगलवार दिन को शुभ मुहूर्त कह अपने गीत में कलयुग के बीर बजरंग बली सब पर कृपा करो की वंदना की। उसके बाद, लिए चाहवे जग के पालन कन्हैया वहीं बने। विष्णु पार्थ, बलराम भइया दो रूप लेकर धरा पर हैं आए, गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके जवाब में कानपुर से पधारे लाल मन चंचल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भाइयों सहित माता सीता को पूज्य बताया, और दो रूप में करतार का अवतार हुआ, द्वापर में पालनहार का अवतार हुआ जैसे गीत सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता उमेश चंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि विमल किशोर ने दिवंगत राम लखन अंजाना के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा गायक लाल मन चंचल व राखी आजाद को पुष्प भेंट कर किया। वहीं दोनों कलाकारों को इक्यावन सौ रुपये का सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन राम लखन अंजाना के पुत्र रूपेश अंजाना द्वारा किया गया। इस दौरान तमाम लेाग मौजूद रहे।
आज पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों, दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आमजनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 कोतवाली शहर व प्र0नि0 यातायात सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
फेरी और कूड़ा बीनने वालों का होगा सत्यापन ठंड के दिनों में अक्सर चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती हैं इससे अहमियत बढ़ाने हेतु पुलिस ने घूमते जाट के परिवारों का फेरी लगाने वालों और कूड़ा बनने वालों का सत्यापन करने का फैसला लिया है मैं संबंध में 16 जनवरी से 1 सप्ताह का अभियान चलाया जाएगा बताया जाता है कि ठंड के दिनों में चोरी और लूट की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं अभी तक के अधिकांश घटनाओं में पुलिस ने घूम जाती के लोगों को लिफ्ट पाया है अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऐतिहासिक कदम उठाने की जांच अभियान शुरू कर दी है एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के मुताबिक सार्वजनिक स्थान सड़कों के किनारे और बस्तियों के बीच खाली स्थान पर डेरा डालकर रहने वाले भूमधु परिवार स्थाई तथा नहीं बढ़ते हैं शिक्षा के अभाव में इनमें भी मुक्त जातियों के लोग अपराधी घटनाएं से जुड़ जाते हैं...
सभी बंदी महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किये गये:- सतीश चन्द्र त्रिपाठी हरदोई :- जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया है कि विगम 14 जनवरी 2024 को जिला कारागार में निरूद्व महिला बंदियों को स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा विभिन्न रोगों से बचाव के लिए भारतीय योग संस्थान एवंज न सेवा संस्थान द्वारा बंदी महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किये गये। उन्होने बताया कि सेनेटरी वितरण कार्यक्रम में जेलर संजय कुमार सिंह, उप जेलर ओमकार पाण्डेय, अलका तथा संस्थान की सदस्या सरोज श्रीवास्तव, रीता सेठ, रचना बंसल, शशी अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, मधु गुप्ता, शोभा अग्रवाल, संगीता गुप्ता, ज्योती तिवारी, रेखा अग्रवाल एवं समाजसेवी रेखा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। -----------------------
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सचिव ने कहा मुंशी नहीं कैसे करूं शिकायत निस्तारण