रुदौली विकासखंड परिसर से जहां, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवम सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लाक रूदौली के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम चन्द्र यादव ने बताया कि किसान गोष्ठियों में प्रगति शील किसान व कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रख कर किसानों को उन्नति खेती करके अपनी आमदनी दूनी करने के लिए प्रेरित करते हैं ।खेती किसानी से जुड़ी योजनाओं में जागरूकता की वजह से उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे है। आज का किसान बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर कम ब्याज पर खेती किसानी कर रहे है।हमारे बीच से मोटे अनाज गायब होने लगे थे जिसे सरकार ने फिर से किसानों को मोटे अनाज को बोने के लिए प्रेरित कर उन्हे मोटे अनाज के निशुल्क बीज किट वितरित कर रही है।किसानों को खेत में पराली न जलाने के लिए भी कहा।कार्यक्रम का संचालन एडीओ एस बी भगवान दीन व अध्यक्षता उप निदेशक कृषि संजय त्रिपाठी ने किया।इस दौरान गोष्ठी में किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सही उत्तर देने वालो किसानों को विधायक राम चन्द्र यादव ने किट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रगति शील राजेश पांडेय,जगदीश प्रसाद मिश्रा,पवन तिवारी,एसडीओ शैलेंद्र प्रताप सिंह,राम गोपाल कृषि वैज्ञानिक मसौधा,सहायक विकास अधिकारी बंस भूषण सिंह,गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़ संजय कुमार यादव,आत्माराम चतुर्वेदी,राम चंद्र मौर्य,हीरालाल मौर्य,शिवा नन्द मिश्रा,अरविन्द कुमार शास्त्री सहित लोग मौजूद रहे।

किसानों को अधिक लाभ दिलाने के लिए सरकार के द्वारा जिले में करेक्ट के अंदर खोले गए हैं जिसमें किसानों को पहले खाद्य विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा

बिच्छू वा कीड़े के डंक मारने से पुदीना का करें इस्तेमाल...

मासिक धर्म में पुदीने के सेवन से मिले राहत...

अपच की समस्या से छुटकारा दिलाए पुदीना...

पुदीना से करें मुंह के बदबू को दूर...

पुदीना से करें त्वचा रोगों का इलाज...

ऐसे बनाएं पुदीने की चाय...

कान के दर्द में पुदीने का उपयोग...

सिर दर्द से राहत दिलाए पुदीने की चाय...