उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर के गाँव लक्ष्मणपुर, गंगापुर, से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आजकल महिलाएं कई लोगों के बीच नहीं बोल पाते हैं। मोबाइल वाणी में महिलाओं को बोलना सिखाया जाता है और वे कुछ बोल रही हैं, डरने की बात नहीं है, अन्यथा डर से बोल रही थीं, आज की तारीख में महिलाएं कुछ बढ़ रही हैं महिलाओं को समान अधिकार मिलने चाहिए क्योंकि पुरुष महिलाओं को नीचा देखते हैं क्योंकि आजकल महिलाओं ने इतनी प्रगति की है कि महिलाओं का नाम हर चीज में शीर्ष पर है और महिलाएं अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं