उत्तरप्रदेश राज्य से पूनम वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आजकल महिलाओं की पहचान इतनी बढ़ गई है कि महिलाएं हर चीज में आगे हैं। मान लीजिए कि डी. डी. एस. का कोई पद चल रहा है, उसमें एक फॉर्म भरा जा रहा है, जिसमें मुखिया का नाम केवल महिला है, कार्ड उनके नाम से भरना है, उनका आधार मोबाइल लगता है। वह अपने पति से आगे रहती है और जन्म तिथि से पहले महिला का नाम लिखा जाता है, उसके बाद वह क्या करना चाहती है, वह कितना पढ़ती है, यह भी लिखा जाता है।