ऊंचाहार।नायबतहसीलदार का फोन रिसीव न करने के मामले में एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक कार्यालय को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऊंचाहार तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक कार्यालय तैनात है जो बीते 9फरवरी को कार्याल में उपस्थिति नायबतहसीलदार जगतपुर के निरीक्षण में नही मिले और नायबतहसीलदार जगतपुर के द्वारा फोन करने पर उनका फोन तक रिसीव नही किया गया।जिस प्रकरण को नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया गया।नायबतहसीलदार की शिकायत को एसडीएम ने गंभीरता से लिया है।एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील ऊंचाहार विजय कुमार ओझा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।तीन दिनो में जवाब संतोषजनक न मिलने पर विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को लिखा है।