ग्राम सचिवालय भुजौली शुक्ल का रविवार रात को अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लाखो के समान पर हाथ साफ कर फरार हो गए।सुबह इसकी जानकारी होने पर प्रधान ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।पुलिस मामले की जांच करने मे लगी हुई है। नेबुआ नौरंगिया थाना के ग्राम सचिवालय भुजौली शुक्ल मे रविवार रात को अज्ञात चोरो ने ताला तोड़ दिया और अंदर रखा दो इन्वटर की बैटरी, दो पंखा,सीसीटीवी मनिट्रिंग बाक्स सहित एक लाख से अधिक का समान पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं।इसकी जानकारी सोमवार सुबह को हुई जब प्रधान विनय शुक्ला पंचायत भवन पर पहुचे तो उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ और अंदर से उक्त समान चोरी हो गई है।प्रधान ने इसकी शिकायत पुलिस को दिया जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर जांच किया।प्रधान सहित ग्रामीणो ने बताया कि पुलिस उनके क्षेत्र मे रात्रि गस्त नही करती है,जिससे चोरी घटनाएं हो रही हैं।प्रधान ने कहा की इस चोरी की घटना को यदि पुलिस जल्द खुलासा नही करती है तो ग्रामीणो का समूह एसपी से मिलकर शिकायत कर खुलासा की मांग करेंगे।