नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के कोटवा मोड़ पर टैक्टर चालको द्वारा मंगलवार दोपहर को सड़क जाम कर रहे थे।प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस फोर्स के पहुचते ही चालक मौके भाग निकले।पुलिस मौके मौजूद कुछ लोगो को समझाबुझाकर घर को भेजा। नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के कोटवा मोड़ पर दोपहर के समय कुछ टैक्टर चालक वहां पहुच गए और सड़क जाम करने के लिए बीच सड़क गन्ने का पत्ती रखकर आग लगा दिय।और अगल बगल खड़े हो गए।जिसकी जानकारी होते ही मौके प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह अपने पुलिस टीम के साथ पहुच गए।पुलिस को देखकर चालक सड़क जाम छोडकर मौके से भाग निकले।मौके पर मौजूद कुछ लोगो को समझाबुझाकर उन्हें घर भेज दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कुछ लोगो द्वारा सडक सडक जाम करने के नियत से सडक पर गन्ने का पत्ती रखकर आग सेक रहे थे,हमारे जाने पर सभी मौके से भाग निकले है।