पडरौना तहसील के पिजवा स्थान से अकबरपुर सहित कई गांवों को जोड़ने के लिए झरही नदी के नाले पर स्थित पुलिया टूट जाने से आवागमन बाधित है। गांव के अधिकांश किसानों का सैकड़ों बीघा खेत इसी क्षेत्र में है। ऐसे में किसानों को समय के साथ काफी दूरी तय कर अपने खेतों पर जाना पड़ रहा है। लोगों का सवाल है कि आखिर ये पुलिया कब बनेगी। कब इस दुश्वारी से मुक्ति मिलेगी? यह पुलिया यहां के लोगों की जीवन रेखा है। यहां से अकबरपुर दुबौली,बलकुडिया गांव की दूरी दो किलोमीटर है लेकिन इस पुलिया के टूटने के कारण उक्त गांवो की दूरी 5 किलोमीटर हो गई है।9वर्षों से यहां के लोगों को जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ वादों की घुट्टी पिलाई है, पर अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों सहित किसानों में गहरी नाराजगी है। उक्त गांवों को जोड़ने के लिए सन 2014 मे जिला पंचायत निधी से करीब 14 लाख की लागत से झरही नदी से निकली नाले पर पांच मीटर लंबी पुलिया का निर्माण किया गया था। निर्माण में अनियमितता बरतने के चलते 2 वर्ष बाद ही पुलिया दरक कर टूट कर ध्वस्त हो गई थी। किसानों द्वारा कई बार क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया जा चुका है,लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई