शाहाबाद,हरदोई। शाहाबाद नगर की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा पर व्यापारियों ने एसडीएम पूनम भास्कर को ज्ञापन जल्द से जल्द सड़कों के निर्माण की मांग की। नगर में बारिश के मौसम में जगह-जगह जल भराव होने से मकानों और दुकानों में तो पहले से ही पानी भर जाता है इन सड़कों पर चलने बाले रिक्शे पलटते,बाइक, साईकिल पलट जाती हैं,बच्चों का स्कूल पैदल जाना दुश्वार हो गया है। इस खबर को हरदोई मोबाइल वाणी पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गाया था, जिसके बाद नींद से जागे पालिका प्रशासन ने नगर की टूटी सड़कों के लिए बजट पास करते हुए नगर की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, सोमवार को मुख्य हाइवे से महुआटोला सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गाया। बहीं बताया गाया कि एक माह के अंदर नगर की सभी टूटी सड़कों बन जाएंगी। जिसके बाद नगर में अवागमन सुगम हो जायेगा।