जंगल जगदीशपुर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोडकर अज्ञात चोरो ने लाखों का चोरी किया है।ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। नेबुआ नौरंगिया थाना के जंगल जगदीशपुर गांव के सार्वजनिक पंचायत भवन का गुरुवार रात को ताला तोडकर अज्ञात चोरो ने अंदर रखा कम्प्यूटर सहित लाखो का समान चुरा ले गए हैं।ग्राम प्रधान हरीलाल प्रजापति ने बताया की पुलिस रात्रि गस्त नही करती है,यदि रात्रि गस्त करती तो शायद चोरी नही होती।पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।