विशुनपुरा विकास खंड पिपरा स्थित किसान इंटर कालेज में प्रवासी मदद फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रवासी मदद फाउंडेशन आयोजित रक्तदान शिविर में आयोजित रक्तदान शिविर का आरंभ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आश्वनी पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार एसएन शुक्ल ने मां सरस्वती देवी के चीत्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने पहला रक्तदान किया।रक्त दान करने वाले लोग शिविर आरंभ होने से पहले ही निर्धारित स्थल पर पहुंच गए थे।मसहूर गायक राजन दिवाना द्वारा देश भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया।गोरखपुर चेरिटेबल बल्ड बैंक एंव काम्पोनेन्ट सेंटर के अजय चौरसिया,ओम यादव,अमृता प्रवेज आलम,आदित्य शुक्ल आदि की टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर मे 121 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,लेकिन 102लोगों द्वारा ही रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले मारकंडेय गुप्ता,अभय दिक्षित, सम्पुर्णानंद तिवारी,शिवम,गोलू,राहुल,राजू, शैलेश तिवारी,प्रिंस,नितेश,राजन,भीम, अखिलेश, संदीप,शशिकांत, बिट्टू,हाजरा आदि को सम्मान कर उन्हे प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर प्रवासी मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार, राजन विश्वकर्मा, विजय मद्देशिया,आलोक चौधरी,संदीप मिश्र, अनिल,आशुतोष रौनियार, ध्यानचंद ,शशिकांत आदि लोग मौजूद है।