आईजी द्वारा सोमवार को थाने का मुआयना करने को लेकर गुरुवार को सदर सीओ कुंदन सिंह ने नेबुआ नौरंगिया थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों के रखरखाव, शस्त्र एवं मालखाने की स्थिति का जायजा लेकर प्रांगण मे निर्माणाधीन पुलिस बैरक के बारे मे जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सोमवार को आईजी गोरखपुर द्वारा नेबुआ नौरंगिया थाने का मुआयना किया जाना है।जिसको लेकर गुरुवार दोपहर को सदर सीओ कुंदन सिंह नेबुआ नौरंगिया थाने में निरीक्षण करने पहुंचे। दस्तावेजों के रखरखाव पर उन्होंने हेड दिवान व मुंशी से अभिलेखों के बारे जानकारी लिया और लाईट को ठीक करवाने का निर्देश देते हुए उन्होंने शस्त्रों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। साथ ही थाने में खड़े वाहनों एवं अन्य स्थानों पर हुई गंदगी को उन्होंने तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। सीओ ने थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को साफ कहा कि उच्चाधिकारी कभी भी थाने का औचक निरीक्षण करने आ सकते हैं, इसलिए डयूटी में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं है। इस मौके पर थाने के प्रभारी निरीक्षक, एससाई समेत थाने के कई एसआई एवं सिपाही मौजूद रहे।