नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल मे पढने गई छात्रा वापस घर नही लौटी है।पिता ने तीन युवको पर छात्रा को रास्ते से जबरिया उठा ले जाने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस युवको के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। नेबुआ नौरंगिया थाना के सरपतही बुजुर्ग गांव निवासी रमेश कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगया है कि उनकी पुत्री तृप्ति जो कक्षा 8 की छात्रा है।वह 6 दिंसबर को सूरजनगर बाजार स्थित एक स्कूल मे पढने के लिए घर से नव बजे सुबह गई थी।देर शाम तक जब वापस घर को नही लौटी तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सुराग नही लग सका।पीड़ित पिता ने गांव के ही तीन युवको पर पुत्री को रास्ते से जबरिया उठा ले जाने के बाद अनहोनी की अंशका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था।पुलिस मामले को गंभीरिता से लेते हुए आरोपी युवक पिंटू,प्रदुमन, दीपू के खिलाफ तहरीर के अनुसार अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।