हरका घूरमल्ल गांव मे बारिश का पानी दरवाजे पर बहने को लेकर एक महिला को पट्टिदारो द्वारा मारा पीटा गया।घायल का इलाज जिला अस्पताल से हो रहा है।पीडिता के तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।पुलिस मामले की जांंच शूरू कर दिया है। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरका घूरमल्ल गांव मे गुरुवार सुबह दस बजे बारिश आने के दौरान दरवाजे पर पानी बहने को लेकर सरिता नाम की महिला को पट्टिदारो ने गाली देते हुए लात घुसा से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुची जहां से उसका इलाज चल रहा है।घायल महिला का पति बाहर रोजी रोटी के लिए रहकर कमाते हैं घटना के समय वह घर पर अकेली थी।पीडिता ने शुक्रवार शाम को चार लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।पुलिस तहरीर पाते ही मामले की जांच शूरु कर दिया है।