बहराइच। ठंड शुरू होते ही बच्चे निमोनिया, जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को चार बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि जुकाम, बुखार व निमोनिया पीड़ित अधिक बच्चे आ रहे हैं। इन्हें ठीक होने में पांच से सात दिन लग रहे है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद शुक्ल ने बताया कि बदलते मौसम का सबसे पहला असर बच्चों की कमजोर इम्युनिटी पर पड़ता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर बच्चों को जल्दी ठंड लग जाती है।