बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में जहां बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है जनता वही प्रदेश के 126 राज्य की महाविद्यालय में प्राचार्य पद के पद खाली हैं प्रदेश में कुल 171 राजकीय महाविद्यालय इसमें से 126 महाविद्यालय के प्राचार्य के सेवनित हो जाने के कारण तकरीबन 74 क पद खाली पड़े हैं यदि यह पद भर जाए तो कुछ सेट भर जाने से कुछ लोगों का भला हो सकता है तमाम लड़के इस तरह से बेरोजगार बैठे हुए हैं और रोजगार की तलाश में है ,सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है