अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा द्वारा एक नफर अभियुक्त मय एक किता तहरीर अभियुक्त द्वारा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के सम्बन्ध में दाखिल किये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 397/23 धारा 419/420/467/468/471 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या पंजीकृत कर अभियुक्त जसवीर कुमार पुत्र वरूण कुमार नि0 औरा मेघौना, खगडिया बिहार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी।