हमीरपुर।भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन जिले में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाइयों ने बहनों से कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाकर विशेष तोहफा भेंटकर कर सदैव उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। वहीं बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की।हालांकि अधिकतर जगहों पर रात नौ बजे के बाद शुभ मुहूर्त में रखी बांधी गई। भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है।पर्व को लेकर मुख्यालय सहित पूरे जिले में गजब का उत्साह देखने को मिला। महिलाएं व युवतियों ने मायके जाकर राखी बांधीं। शहर सहित गांव के प्रमुख तिराहों-चौराहों पर मिठाई व राखियों की दुकानें सजी रहीं। इसके साथ ही भाइयों ने बहनों के लिए विशेष तोहफा खरीदकर दिया। उपहार व आभूषण की दुकानों पर भारी भीड़ रही।भोर पहर से ही लोग वाट्सएप, फेसबुक व आन लाइन हो कर शुभकामनाएं देते रहे।सुबह से ही बहनें अक्षत, रोरी, पुष्प आदि पूजन सामग्री लेकर भाईयों का विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद आरती उतारकर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की।