मौदहा।त्योहार के सीजन में अक्सर मिलावट खोरी के मामले सामने आते हैं।वैसे ही इस बार भी पड़ोसी जनपदों से मिलावटी मावा बाजारों में आने के कारण खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है और दो दूकानों में बिक रहे खोवा और मिष्ठान्न के नमूने लिए। सोमवार दोपहर जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आसरे यादव के नेतृत्व में कस्बे के माजिद काम्प्लेक्स स्थित रायलफ्रेश मिष्ठान भण्डार और अरतरा तिराहा में स्थित एक मिष्ठान भण्डार में बिक रही मिठाइयों के साथ ही खोवा के नमूने लिए। बताते चलें कि बीते दिनों जनपद में बाहरी जनपदों से आकर बिक रहा मिलावटी मावा शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग मुस्तैद हो गया और दो दूकानों से नमूने लिए।हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी की खबर को लेकर कस्बे की अन्य मिठाई की दूकानों के साथ ही किराना और तेल की दूकानों के शटर गिर गए।जिसके चलते कस्बे के व्यापारियों ने आक्रोश जताया है।