उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोबाइल वाणी के माध्यम से अरविन्द श्रीवास्तव बता रहें हैं की ओआरएस बनाने से पहले हाथ को साबुन से धो ले। उसके बाद एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक और एक चमच चीनी डाले और दोनों को अच्छे से मिश्रण करें उसके बाद टेस्ट करके देखे इसका टेस्ट ना ही नमकीन और ना ही मीठा जैसे होना चाहियें। तब बच्चे को दे और 24 घंटे के बाद जो भी ओआरएस घोल बचा है उसे फेक देना चाहियें