दिघवारा प्रखंड स्थित अंबिकेश्वर नाथ मंदिर हराजी वार्ड नंबर 7 भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जहां सैकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। यह कलश यात्रा हराजी मोड़ से होते हुए कल्लू चौक से मां अंबिका मंदिर होते हुए गंगा घाट पर गई जहां पर हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने जलभरी का कार्य किया और मां अबिकेश्वर नाथ मंदिर कलश यात्रा संपन्न हुई स्कॉलरशिप यात्रा में अमरेन्द्र तिवारी जी ने नेतृत्व किया अन्य गांव की वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित थे