सबलपुर पछियारी टोला में कटाव अवरोधक कार्य का नारियल फोड़ कर सोनपुर विधायक ने किया शुभारम्भ सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत पछियारी टोला में बाढ़ क़े समस्याओं से जूझ रहे लोगो क़े लिए 4 करोड़ 48 लाख 15 हजार रुपए की लागत से कटाव अवरोधक कार्य का शुभारंभ सोनपुर विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद ने मंगलवार नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारभ किया.शुभारंभ कार्यक्रम के बाद डॉ.रामानुज प्रसाद ने कहा कि कटाव अवरोधक कार्य हो जाने से सबलपुर पश्चिमी पंचायत के लोगों का भूमि एवं मकान सुरक्षित हो जाएगा। जिससे पंचायत के लोगो की जान-माल की सुरक्षा होगी। डाॅ.रामानुज प्रसाद ने कहा कि कटाव अवरोधक कार्य की स्वीकृति के लिए मुझे अथक प्रयास करना पड़ा और मैंने बार-बार इस कार्य के लिए विधानसभा में प्रश्न किया, विभागीय मंत्री,प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग से मिलकर उक्त कटाव अवरोधक कार्य के लिए आग्रह किया तब जाकर कार्य की स्वीकृति मिला। डॉ.रामानुज प्रसाद ने संवेदक एवं अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि कटाव अवरोधक कार्य ससमय पूरा करने को कहा। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में सचिन कुमार सहायक अभियंता, मनीष कुमार कनीय अभियंता अभियंता,बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमण्डल, छपरा,संवेदक प्रतिनिधि अजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।