आयोध्या के नागाबाबा ने ब्लड डोनेट कर रचा इतिहास। छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला ख़ुशी देवी को श्री श्री 108 श्री ज्ञान दास जी आयोध्या हनुमान गाढ़ी के प्रधान पूजारी के उतराधिकारी श्री बाबा संजय दास जी का शिष्य सोनू जी महारज मठनपूरा गाँव निवासी व् आयोध्या हनुमान गाढ़ी का पुजारी ने ब्लड डोनेट कर एक नया इतिहास बनाया है। गर्भवती महिला को छपरा में ब्लड की जरूरत थी और उन्हें कहीं ब्लड नहीं मिल पा रहा था ऐसे में सोनू जी महाराज ने आयोध्या के लिए जा रहे थे तभी उनको ख़ुशी के परिजनों द्वारा सोनू जी महाराज को सुचना फोन द्वारा दिया गया की ख़ुशी को ब्लड के बिना अपरेसन नहीं हो पा रहा है उसके बाद सोनू जी महाराज द्वारा आयोध्या का यात्रा रोक कर अपना ब्लड देकर ख़ुशी की जान बचाये और एक नया इतिहास कायम करते हुए महिला की जान बचाई।और उनके द्वारा पत्रकारो से बातचित के दौरान उन्होंने कहा की इसके पूर्व में भी कई महिलाएं एवं पुरुष को भी ब्लड देकर उनलोगो को जीवन देने का काम किये है !और इसके आगे भी हमारा प्रयास रहेगा और जो भी ब्यक्ति असहाय एवं गरीब महिला एवं पुरुष है तो उनलोगो के लिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा की उनलोगो की दुःख सुख में हम हमेसा खड़ा रहेंगे !