सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के सबलपुर स्थित संकटमोचन मंदिर ,तपोभूमि के प्रांगण में बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद के सौजन्य और आयोजनकर्ता धर्म जागरण समन्वय के द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महा यज्ञ 29 मार्च से चल रहा था उसकी समाप्ति बुधवार के शाम विशाल संत सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज के नेतृत्व में हजारो भक्तों ने रुद्राभिषेक किया ।