सोनपुर प्रखंड के सबलपुर संकटमोचन मंदिर ,तपोभूमि के प्रांगण में बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद के सौजन्य और आयोजनकर्ता धर्म जागरण समन्वय के द्वारा आयोजित राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महा यज्ञ 29 मार्च 3 अप्रैल तक होना है । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज के नेतृत्व में भक्तों ने सोमवार को रुद्राभिषेक किया । रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पर विभिन्न प्रकार के फलों,मिष्ठानों से रूद्राभिषेक कराया गया ।