राष्ट्र रक्षा रुद्र महायज्ञ में तीसरे दिन फूलो से किया गया महाभिषेक श्री राम के सिर्फ 5 गुणों को भी अपना लेंगे तो मानव जीवन सफल हो जाएगा -- कथावाचक देवकीनंदन भरदवाज जी महाराज सोनपुर । सबलपुर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ जो 29 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। जहां रविवार को सभी प्रकार के पुष्पों से रुद्राक्ष अभिषेक किया गया जबकि सोमवार को सभी प्रकार के फलों द्वारा महा रुद्राक्ष अभिषेक किया जायेगा । रविवार को हजारों की संख्या में आचार्य श्याम सुंदर जी महाराज के नेतृत्व में भक्तों ने रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पर विभिन प्रकार के पुष्पों से रूद्राभिषेक किया । रविवार को मुख्य यजमान धर्म जागरण के जिला संयोजक डॉ सुधीर कुमार यादव ,श्रीमती नीतू कुमारी,आलोक कुमार पटना, शर्मानंद सिंह सोनपुर ,साध्वी लक्ष्मी माता थे । रुद्राभिषेक में उपस्तिथ समस्त भक्तजनो को रुद्राक्ष की माला की 60 वेदी बनाकर पूजन शुरू कराया गया । प्रत्येक वेदी पर पुष्पों से रुद्राभिषेक हुआ । हर हर महादेव के मंत्रोचार और उदघोष से पूरा सोनपुर गुंजायमान रहा । चारो तरफ हर हर महादेव के नारे गूंज रहे थे ।सांध्यकालीन विन्दावन से पधारें कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज जी महराज ने कथा के माध्यम से हजारो श्रद्धालुओं को कहा कि भगवान राम सुखों का समझौता कर न्याय और सत्य के मार्ग पर चले । हर मानव को श्री राम के आदर्श पर चलना चाहिए जिससे मानव जाति का कल्याण हो सके । उन्होंने कथा के दौरान कहे कि भगवान राम अनेकों गुणों के धनी हैं. लेकिन यदि आप अपने जीवन में उनके 5 गुणों को भी अपना लेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा । कथा उपरांत लोगों को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का भोजन कराया गया । राष्ट्र रक्षा रुद्र महायज्ञ को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचकर भजन कीर्तन प्रवचन को सुन रहे हैं। यह स्थल पर मेला जैसा दृश्य उभर रहा है। धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी , देवेंद्र जी,डॉ अवधेश कुमार,अरुण सिन्हा, विनोद सम्राट, विनोद राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका है।