खलारी, एसीसी पब्लिक स्कूल खलारी में होली का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। नन्हे- नन्हे बच्चें बच्चियाँ राधा कृष्ण बने और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी और अध्यापिका एक दूसरे को गुलाल लगाए और बधाईयाँ दी । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक (रवि गिरि) ने बताया कि होली मनाने कि परंपरा की शुरूआत पुरातन काल में राजा हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद के जिवित बचने पर उनकी इस बुराई पर जित के उत्सव के रूप में मनाते हैं। साथ ही यह त्योहार राधा कृष्ण के सच्चे प्रेम का प्रतीक है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष होली का त्योहार मनाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका पम्मी, पायल, गुड़िया, रूबी शामिल हैं।