सारण में नये चेहरे की तलाश में जुटी भाजपा - सूत्र अमनौर के पूर्व विधायक भी चुनावी मैदान में कूदने की है संभावना सोनपुर । लोकसभा के चुनाव की बिंगुल बजने में अब कुछ ही दिन शेष बच गया है । वही प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जनता के बीच लोक लुभावने वादे एवं विकास की ढिठौरा पीटने के अलावा जगह-जगह अपने कार्यों की चर्चा के साथ-साथ क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है । कहि कहि पर तो शिलान्यास भी हो रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है । जहां दूसरी ओर बिहार में सीट के बंटवारे व ज्यादा सीट मिले इसके लेकर आकुल व्याकुल बेचैन दिख रहे हैं पार्टी के अध्यक्ष । लोकसभा चुनाव को लेकर देश में हर दल के शिर्ष कमान अपने अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है । दिलचस्प मामला बिहार के सारण में प्रत्याशी को लेकर बना हुआ है। यहाँ से चार बार रहे सांसद रूढ़ि जो लगातार 2 बार से सांसद बनें राजीव प्रताप रूढ़ि का टिकट अबकी बार क्षेत्र में जनता के नराजगी के कारण टिकट कटने की संभावना होने की उम्मीद सूत्रों से मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह भी मिल रही है कि इस बार सारण सांसदीय से अमनौर के पूर्व विधायक भी चुनावी मैदान में कूदने की संभावना है । कुछ विशेष राजनीति सूत्रों से जानकारी मिल रही हैं कि सांसद के प्रति नराजगी के वजह से भाजपा में नये प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है । लोकसभा चुनाव में एक नया चेहरा पार्टी दे सकती है जिसकी सोनपुर क्षेत्र में लोंगो की चर्चा हो रही हैं । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह भी चर्चा क्षेत्र में हो रही हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुनः वर्तमान सांसद को टिकट दिया गया तो क्षेत्र में सांसद के समर्थको व सांसद को चुनावी मैदान में उन्हें कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ सकता है । जनता के बीच यह भी चर्चा चल रही है कि अबकी बार एक जन सुलभ व्यक्ति की माँग कर रही है ।माना जा रहा है कि शिर्ष नेतृत्व के द्वारा इस सीट को लेकर विचार जारी है । भाजपा के शिर्ष नेताओं तक लोकसभा सारण की वस्तु स्थिति भी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा प्राप्त की जा रही है । अब देखना यह है कि सारण सांसदीए सीट पर किन प्रत्याशी को टिकट मिलती है। सारण संसदीय क्षेत्र में राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चुनावी मैदान में होती है। जहां सारण से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जीत हासिल किया था वही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को परास्त करते हुए पुनः सारण सीट पर वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने जीत हासिल किया ।