मोबाइल वादी के सभी श्रोताओं को परमिला का नमस्कार हम किशोरकुट प्रखंड के चांसला गाँव से बोल रहे हैं । हम सभी श्रोताओं को बताना चाहते हैं कि अपने घर में एक फूलों का बगीचा अवश्य लगाएं , चार से पांच प्रकार की सब्जियाँ लगाएं ताकि आपको अपने भोजन में विटामिन मिलते रहें । अगर हमें जूस वाले भोजन में विटामिन मिल जाए तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा ।