सरन मोबाइल वाली के श्रोताओं को मेरी बधाई , मैं ईश्वर प्रखंड के चांदपुरा गांव की मनीषा कुमारी बन गई हूं , मैं सभी श्रोताओं को बताना चाहती हूं कि अगर आपके घर के आसपास जमीन है । यदि आसपास जमीन है तो उसमें पोषण उद्यान जरूर लगाएं क्योंकि पोषण उद्यान लगाने के कई फायदे हैं । यदि आप तीन से चार प्रकार की सब्जियाँ लगाते हैं , तो आपको अपने दैनिक भोजन में विटामिन मिलते हैं ।