बिहार राज्य के सारण जिला से बजमति देवी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्प देवी से हुई। पुष्प देवी बताती है कि उनको शौचालय और सड़क की सुविधा नहीं दी गई है जिसके कारण उनको बहुत परेशानी हो रही है। उनके पास अपना खेत नहीं है जिसके कारण उनको सब्जियाँ बाजार से खरीद कर खाना पड़ता है। बाजार में सब्जी बहुत महँगा मिलता है।