दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार की रिपोर्ट।‌ मां दुर्गा का प्रतिमाओं का अंतिम रूप दिया जा रहा है साथ ही पंडालून का रूप भी आकर्षक युक्त देखने में लग रहे हैं इनका भी आकर्षण के लिए विभिन्न प्रकार के पंडाल का निर्माण किया गया है दिघवारा से लेकर दरियापुर अवतार नगर शाहिद आसपास की इलाकों में बढ़िया आकर्षण धक से मां दुर्गा की प्रतिमाएं सजाई जा रही है एवं विभिन्न प्रकार के आकर्षण जनक पंडाल का निर्माण किया गया है इस बीच मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर को भी विभिन्न ढंग से सजाया गया है और मां कालरात्रि मंदिर को भी विभिन्न ढंग से सुंदर सजाया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी डाउनलोड करें और सुन।।