दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार की रिपोर्ट।दिघवारा के किसानों ने अंदर पास बनाने के लिए कमिश्नर को दिया ज्ञापन। दिघवारा/ सारण/ अजय कुमार कि रिपोर्ट।।दिघवारा प्रखंड के सैदपुर मौजा एवं मानुपूर मौजा के किसानों ने बन रहे फोरलेन एन एच 19 में रेलवे 17 नंबर डाल के पास अंडर पास बनाने हेतु बार-बार अपना ज्ञापन सड़क बनाने वाली निर्माण कंपनी , अंचल पदाधिकारी दिघवारा अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर व जिला पदाधिकारी सारण को दिया एवं उक्त स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य को भी रोका फिर भी आज तक कोई निर्णय न होने पर पुन: आज पर मंडलीय आयुक्त सारण को ज्ञापन देकर आग्रह किया की निर्माण कंपनी को अपने स्तर से सुझाव देकर उक्त स्थल पर अंडर पास बनाने हेतु कहे जिससे किसानों को अपने खेतों में जाने आने में कोई समस्या ना हो और खेती भी समय से हो जाए एवं बाढ़ की स्थिति में जल जमाव भी ना हो पाए। उन लोगों ने उन लोगों ने सारण कमिश्नर से कहा की वह स्वयं स्थल जांच कर कंपनी को निर्देश देने का कार्य करे। इस अंडरपास के बन जाने से लगभग पांच गांवों को फायदा मिलेगा। अगर यह नहीं बन पाता है तो कर गांव बुरी तरह से प्रभावित होंगे। सरन कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन का प्रतिलिपि उन किसानों ने जिला पदाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर और अंचल पदाधिकारी दिघवारा को भी दिया। साथ में पूर्व में दिए ज्ञापन को भी इस ज्ञापन के साथ संलग्न किया। ज्ञापन देने वाले किसानों में प्रमुख है रविंद्र सिंह ,त्रिलोकी सिंह ,ललन कुमार ,सुदर्शन ठाकुर ,अमृत सिंह मौजा मानुपूर एवं सैदपुर दिघवारा आदि।