सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा --तृप्तिनाथ सिंह सोनपुर । हरिहरक्षेत्र सोनपुर स्थित महारानी चौक के निकट अवस्थित मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष तृप्तिनाथ सिंह के नवनिर्मित अत्याधुनिक मकान में बुधवासी शाम क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं साहित्यकारों पत्रकारों, लेखको, कवियों तथा संगीत विशेषज्ञों की उपस्थिति में सोनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ से स्थान्तरित होकर अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार, पटना में योगदान करने वाले अंजनी कुमार सिंह एवं सोनपुर में एस. डी. पी.ओ के पद पर योगदान करने वाले नवल किशोर की स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की वेला में दोनो पुलिस पदाधिकारी,सीओ विश्वजीत सिंह,थानाध्यक्ष राजनंदन सहित आये विशिष्ट लोगों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर - स्वागत किया गया। इस मौके पर कवि हृदय तथा संगीतकर सोनपुर अनुमण्डल का एकलौता रामसुन्दरदास महिला महाविद्यालय के सचिव तृप्तिनाथ सिंह ने अपने पूर्व परिचित साथियों के बीच करीब डेढ़ दर्जन से अधिक देशों के भ्रमण की चर्चा करते हुए हर देश की कला-संस्कृति वहां की रीति-रिवाज खान-पान, रहन सहन, शिक्षा, कृषि साहित्य तथा वहां की समाज की व्यवहार की सुललित ढंग से चर्चा की और अंत में यह भी कहा कि " सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा"। इस कार्यक्रम में साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी, सुनील सिंह , टुनटुन सिंह, कौशल सिंह ,शिवचन सिंह,अधिवक्ता एवं पत्रकार विश्वनाथ सिंह ,शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, पत्रकार संजीत कुमार ,चुनु सिंह ,विपिन सिंह, मनोरंजन,विवेक कुमार ,सुमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।