दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को डिजिटल बोर्ड द्वारा पढ़ाई कराने हेतु प्लेटफॉर्म कोचिंग सेंटर दिघवारा, सारण का ग्रैंड ओपनिंग श्री प्रमोद सिंह,मेयर नगर परिषद के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में रणंजय कुमार सचिवालय सहायक,भूषण कुमार,शिक्षक आदर्श प्रद्युमन हकदर्शक,जियाउल हक लिपिक,जल संसाधन विभाग प्रदीप कुमार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार शिक्षक ,संतोष पाण्डेय शिक्षक, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ,रामगढ़ा के डायरेक्टर विजय कुमार एवम उनकी समस्त टीम,भगवान सिंह डॉ भीम राव अम्बेडकर लाइब्रेरी ,हराजी संचालक सम्मिलित हुए।