मोहर्रम को ले हुई शांतिसमिति की बैठक। हुसैनगंज(सिवान) थाना परिसर मे बीडीओ राकेश कुमार चौबे सीओ सुनील कुमार, व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 29 जुलाई को मनाये जाने वाले मोहर्रम को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित लोगों के उपस्थिति में शांतिसमिति कि बैठक की गई। इसमें बीडीओ श्री चौबे ने बताया कि मोहर्रम का जुलूस 10 मिनट से ज्यादा एक जगह पर नहीं रोकना है।साथ निजी रास्तों से ताज़िया व जुलुस नहीं निकलेगा। धार्मिक पूजा स्थल पर बाज़ा नहीं बजाना है। कोई भी व्यक्ति नशा के हालत में प्रतिबंधित हथियारों का प्रदर्शन नहीं करना है।सभी लोग शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं।इस अवसर पर एसआई अंजोर अकेला, प्रमुख प्रतिनिधि रिज़वान अहमद, गोपालपुर नगर मुख्य पार्षद इमाम ज़ाकिर,पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आज़ाद,मुखिया नीतीश कुमार,राजीव कुमार, टुन्ना अंसारी,सरपंच अर्मानुल्लाह सिद्दीकी, बीडीसी नन्हे पाण्डेय, ज़ुबैर अहमद, श्रीराम सिंह, कुमार अनूप, मोहमद अलाउद्दीन,ज़ैनुद्दीन अहमद,संजय प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।