दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।।दिघवारा नगर पंचायत के हेमतपुर वार्ड संख्या 12 निवासी लघु सिंचाई विभाग के कर्मी सुमन तिवारी के पुत्र सौरव कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किए सीए फाइनल बोथ ग्रुप क्वालिफाइड एग्जाम में सफलता हासिल कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है,भारतीय जनता पार्टी नगर दिघवारा के तरफ से नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने सौरव जी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 9 साल बेमिसाल कार्यों की पुस्तिका भेंट किया गया.बताया गया है कि सौरव कुमार के पिता सुमन तिवारी लघु सिंचाई विभाग में कर्मचारी हैं एवं माता संजू तिवारी शिक्षिका हैं. सौरव ने अपनी प्रारंभिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दिघवारा में रहकर ही पूर्ण की है.इसके बाद उसने सीए की तैयारी हेतु दिल्ली में एडमिशन लिया. वहीं पर तैयारी कर सौरव ने यह सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना व बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.बधाई देने वालों में भाजपा के नगर मंत्री देव कुमार राय, डॉ सुजीत गुप्ता,भाजपा अनुसूसुचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुकेश राम,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पासवान सहित ग्रामवासी शामिल हुए।