दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।आज दिनांक 16 07 2023 को माली मालाकार कल्याण समिति सारण के तत्वाधान में प्रखंड दरियापुर एवं मकेर के प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी कमिटी के गठन हेतु बैठक क्रमशः ग्राम सुतिहर मठिया के श्री विरेन्द्र भक्त के आवास परिसर में एवं मकेर मां शीतला माता के प्रांगण में की गई । सभा की अध्यक्षता क्रमशः श्री विरेन्द्र भक्त और संचालन श्री सतीश भक्त एवं झूलन भगत और मनोज भक्त द्वारा किया गया। जिसमें मालाकार परिवार के लोगों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम माली मालाकार कल्याण समिति सारण के जिला अध्यक्ष श्री शंकर कुमार मालाकार ने उपस्थित बंधुओ के साथ महान समाज सुधारक सह लेखक महात्मा ज्योतिबा फूले एवं भारत के प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरुवात करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने देश में कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़े। उन्होंने सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किए साथ ही उपस्थित बंधुओ को अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा पर ध्यान देने पर बल दिया । महिलाओं को शिक्षा पाने का हक दिलाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में अवकाश के लिए सरकार से मांग किया। सभा में उपस्थित गणमान्य द्वारा दरियापुर प्रखंड अध्यक्ष श्री विरेन्द्र भक्त और सचिव श्री प्रदीप भक्त एवं मकेर प्रखंड अध्यक्ष श्री राकेश कुमार और सचिव श्री मनोहर भक्त को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया । सभा का संबोधन उपाध्याक्ष राकेश भक्त, मनोज भक्त, राजकुमार भक्त, सतीश कुमार भक्त, चन्दन कुमार भक्त, अशर्फी भक्त, मोनू भक्त, प्रेम भक्त, रंजन भक्त, मनोज कुमार के द्वारा किया गया मौके पर संजय भक्त, अरविन्द भक्त, रामप्रवेश भक्त, अर्जुन भक्त, प्रदीप भक्त, रविन्द्र भक्त राजाराम भक्त एवम अन्य लोग उपस्थित थे ।