दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।दिघवारा सारण: रविवार को आयोजित दिघवारा प्रखंड जनकल्याण समिति की बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया। जिसमें पूर्व के कई प्रयासों के बावजूद 55021/22 इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा/सिवान-से पटना के बीच कार्यालय अवधि में दो जोड़ी नई MEMU सवारी गाड़ी के परिचालन प्रारंभ नहीं होने से सदस्यों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर एवं रेल मंत्री भारत सरकार से मिलने का निर्णय लिया है।