गुरु के बताए मार्ग का अनुशरण करने से सदैव कल्याण होता--मौनी बाबा गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा व गंडक नदी में डुबकी , मंदिरों में की पूजा अर्चना सोनपुर। हरिहरक्षेत्र तीर्थ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को गंगा-गंडक के संगम स्थल सहित विभिन्न नदी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी और बाबा हरिहरनाथ, जड़भरत आश्रम,लोकसेवा आश्रम स्थित भगवान सूर्य व शनिदेव ,नौलखा मंदिर,गौड़ी शंकर मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। गुरु पूर्णिमा-महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर मठ-मंदिरों व आश्रमों में गुरु पूजा का विधान विधिपूर्वक संपन्न हुआ।श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम सहित विभिन्न देव स्थलों में दीक्षा समारोह का भी आयोजन हुआ।जिसमें गुरु-शिष्य की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए भक्तों ने शिष्यत्व की दीक्षा ग्रहण की।