सिवान नगर में एक निजी क्लीनिक में पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमला मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने थाना अध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि सिवान के निजी क्लीनिक में मरीज के मौत के बाद हंगामे को शांत कराने पुलिस टीम पहुंची हुई थी। इसी दौरान नगर थाना की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।