बिहार राज्य के सारण जिला के दरियापुर प्रखंड के सुमेरपट्टी से मंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से रुक्मणि देवी से उनकी समस्या को लेकर साक्षात्कार किया। जिसमे रुक्मणि देवी ने बताया कि वह लौकी, भिंडी और करेला की खेती की है। लेकिन वह जब भी पानी देती हैं, तो गर्मी के कारण उनका फसल सुख जा रहा है। इसके लिए वह क्या करेंगी