जन शिक्षण संस्थान सोनपुर में महिलाएं पांच दिवसीय उद्यमिता विकास में ले रही प्रशिक्षण सोनपुर । राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान और जन शिक्षण संस्थान सोनपुर के संयुक्त तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान के 33 लाभार्थियों के लिए पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम संस्थान के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मनीष रंजन, शाखा प्रबन्धक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोनपुर का स्वागत जन शिक्षण संस्थान सोनपुर सारण के निदेशक यशवंत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इन कार्यक्रमों को विशेष रूप से उद्यमियों को अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक शुरू करने और प्रबंधित करने के लिए एवम् मुद्रा योजना, पीएमईजीपी के बारे में विस्तार से बताया और प्रशिक्षणार्थियों के सवालों के जवाब दिए ।पांच दिवसीय कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार प्रारंभ करने के नियम, तरीकों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। जन शिक्षण संस्थान सोनपुर सारण के निदेशक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी लाभार्थियों को बहुत ज्यादा लाभ होगा और भविष्य में रोजगार को करने के लिए आप सभी को ज्ञान प्राप्त होगा। अतः आप सभी लाभार्थी बहुत ध्यान से प्रशिक्षण प्राप्त करें कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी अल्पना, पूनम कुमारी, रानी पंकज ,संतोष कुमार, संजय कुमार दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।