पहलेजा पुलिस ने किया वाहन चेकिंग , हेलमेट गाड़ी में रखकर युवा पीठी करते बिना हेलमेट वाहन के परिचालन सोनपुर । पहलेजा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत जेपी सेतु सड़क मार्ग पर पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया गया । इस वाहन चेकिंग अभियान के तहत वैसे लोगों को चिन्हित किया गया जिनके पास बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन के परिचालन करने वाले या वाहन अधिनियम के दुरुपयोग करते हुए वाहन का परिचालन कर रहे वैसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया । इस बात की जानकारी देते हुए पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने बताया कि ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन के परिचालन कर रहे थे या वाहन अधिनियम के दुरुपयोग करने वाले वैसे वाहन चालको कुल 4 वाहन पकड़े गए जिस पर ₹4000 की जुर्माना वसूल की गई। वाहन चेकिंग के दौरान यह भी देखने को मिला कि वाहन चालक अपनी सुरक्षा नहीं बल्कि पुलिस के डर से हेलमेट का उपयोग करते हैं। कुछ वैसे वाहन चालक जिन्होंने हेलमेट तो रखे थे लेकिन वह पहने नहीं थे और वह हेलमेट अपने पीछे रख कर वाहन का परिचालन कर रहे थे । सवाल यह उठता है कि अगर किसी प्रकार की घटना ,दुर्घटना होती है तो ऐसे में पुलिस प्रशासन पर दोषारोपण उपद्रवी तत्वों द्वारा कर दी जाती है लेकिन यह सत्य देखी गई है कि हेलमेट रहने के बावजूद भी पीछे रखकर वाहन का परिचालन कर रहे थे ऐसे लोग अपनी सुरक्षा ,अपने परिवार के एक सदस्य होने के नाते यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक वाहन परिचालन करें एवं ट्रिपल लोडिंग बिना हेलमेट या नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन का परिचालन नहीं करें । जिसे आप स्वयं सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें जीवन अनमोल है । पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने आम जनता से अनुरोध किया है कि नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन का परिचालन नही करने दे । ट्रिपल यात्रा ना करें साथ ही बिना हेलमेट के यात्रा नहीं करें क्योंकि किसी भी प्रकार की घटनाएं होती है तो ऐसे में आपके घर के सदस्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।