बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से जुली ने रंजीत से बातचीत किया। रणजीत ने बताया की इनका पहले मुर्गी फार्म था जो शार्ट सर्किट से आग लगने के कारन वो पूरी तरह से जल गया है। तो ये जानना चाहते हैं की क्या मुर्गियों का बिमा होता है जिससे की ये फिर से मुर्गी फार्म खोल सके