आज दोन बाजार के 99+आदर्श सुपर मार्केट के प्रांगण में अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद चयन सह नेत्र जांच शिविर आयोजित है, मोतियाबिंद पीड़ित मरीज का निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था के साथ निशुल्क आंख का आपरेशन होगा।