हुसैनगंज में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की 132 वीं जयंती, उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी। हुसैनगंज(सिवान) प्रखण्ड मुख्यालय के प्रांगण में को भारत के संविधान निर्माता भारतरत्नबाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हरिहान्स पश्चिमी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में भीम गीत,जयभीम के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई जो हरिहान्स, इस्लामगंज, खैरानटी होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभा स्थल पर पहुंची।साथ ही बघौनी गांव से भी सैकड़ों भीम अनुयायियों ने रैली निकाला। जयंती की शुभारंभ विधायक हरिशंकर यादव,प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, जयनाथ यादव ने संयुक्त रूप से मोमबत्ती जलाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।मौके पर उपस्थित विधायक हरिशंकर यादव, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, राजदेव बौद्ध, विमलेश बौद्ध सहित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते शिक्षित बनो,संगठित हो और संघर्ष करो की नारा को बुलंद करने का आह्वान किया। इस अवसर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार,सीआई मनोज कुमार सफी अहमद,अरविंद राम, शैलेन्द्र राम,अशोक राम,राजेश कुमार चौधरी, रवींद्र यादव सहित सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया।