राजद के जिला महासचिव की माता जी का दूसरी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन,पहुंची हेना सहाब हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कर मोड़ के पास राजद के जिला महासचिव मनजीत चौरसिया की माताजी के दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी है ना साहब पहुंची वह बता दें कि पंक्ति के मौके पर पुष्प अर्पण किया तथा नमन किया इस मौके पर धनंजय कुशवाहा अस्थमा यादव परमात्मा ग्राम तिलावती गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे