प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष पुनम देवी व प्रखंड सचिव राजेश कुमार प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धरना में प्रखंड के  सभी कोटि के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार हमलोगों के साथ छल कर रही है. वर्षों से नियुक्ति शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए पुनः बीपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए नियमावली बनाई गई है. जबकि पूर्व में शिक्षक सीटेट, एसटेट, दक्षता उतीर्ण कर चुके हैं. धरना में शिक्षकों को पेंशन योजना लागू करने की भी बात कही गई. वहीं स्नातक शिक्षकों को हेडमास्टर के पद पर प्रोन्नति देने के लिए तथा स्नातक शिक्षकों को स्नातक ग्रेड का लाभ देने के लिए विभाग से मांग की गई. इस अवसर पर शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद, कमलेश बैठा, माधुरी कुमारी, विनय कुमार पाठक, मैनेजर यादव, पुनम यादव, दुलार चंद प्रसाद, रंजु कुमारी सिंह, मधु कुमारी, पवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.